उज्जैन में शीतलहर से लोग प्रभावित, न्यूनतम 5 डिग्री पर पहुंचा तापमान
Ujjain @ शीतलहर के असर से उज्जैन में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और शाजापुर में 5.9 डिग्री रहा। शाजापुर में फसल और सब्जियों पर बर्फ जम गई। ग्रामीण क्षेत्रों से गुरुवार सुबह शहर में बेचने के लिए लाई गई सब्जियों पर बर्फ की परत साफ नजर आ रही थी। इसके पहले शाजापुर में 2-3 जनवरी की रात ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा था जिससे खेतों में बर्फ जम गई थी।