मतदाता दिवस पर डीआईजी ने शपथ दिलवाई नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित
उज्जैन । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर आज विक्रम कीर्ति मन्दिर में
समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार थे। डॉ.सिकरवार ने
19 नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर
कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे सहित बड़ी संख्या में बीएलओ, निर्वाचन से जुड़े शासकीय कर्मचारी-अधिकारी एवं
स्वयंसेवी संगठन मौजूद थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ.रमणसिंह सिकरवार ने कहा कि लोकतंत्र
को बनाये रखने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि नवीन मतदाता
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि निर्वाचन
प्रक्रिया इस समय आधुनिक तकनीक से जुड़ी हुई है। सभी निर्वाचन कार्य इवीएम से सम्पन्न कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिये कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है। कलेक्टर
ने कहा कि उज्जैन जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी बूथों को बाधारहित बनाने का प्रयास किया
जायेगा, जिससे कि दिव्यांग एवं वृद्धजन आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं।
शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम में डीआईजी डॉ.रमणसिंह सिकरवार ने मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ को
पढ़ा और मौजूद व्यक्तियों ने इसको दोहराया। आज ली गई शपथ इस प्रकार है- हम, भारत के नागरिक
लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की
मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक
होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदाता पहचान-पत्र वितरित
श्रेष्ठ कार्य के लिये बीएलओ पुरस्कृत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 19 नये मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र
(इपिक कार्ड) वितरित किये गये। जिन मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित किये गये, उनमें नकुल
ढोबले, ध्रुव पण्ड्या, प्रतीक्षा भार्गव, प्रियंका गौर, प्रियंका पटेल, अभिजीत झा, निधि गौतम, किंजल जाट, पवन
मालवीय, शिवांश दुबे, रोहित सेंगर, प्रांजल पाठक, पूजा जाट, रविशंकर जाट, विनय जाट, दीपक सिसौदिया,
प्राची शर्मा, मिहिर भारती और आर्यन अग्रवाल शामिल हैं।
कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशंसा-पत्र दिये गये। जिन व्यक्तियों
को प्रशंसा-पत्र दिये गये, उनमें योगिता पाटिल, राजीव भाटिया, नगमा मंसूरी, अलका पाटीदार, कल्पना
मालवीय, झनकारसिंह बिसेन, नवीन कुमार गुप्ता, बाबूलाल देवड़ा, मानसिंग राजपूत, अनिल निकम,
गोविन्ददास वैष्णव तथा महेश शर्मा शामिल हैं। समग्र उत्कृष्ट कार्य के लिये निर्वाचन से जुड़े हुए 10
कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र दिये गये। इनमें अनिरूद्ध मिश्रा, विवेक केसकर, आफताब रवानी, रविन्द्र पण्ड्या,
पवन राजौरिया, सुदीप मीणा, मूलचन्द जूनवाल, दिव्य शर्मा, ओमप्रकाश गोठवाल शामिल हैं।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजेता शादाब शाह, ऋतु रामचन्द्र उज्जैनिया, सिद्धार्थ वर्मा तथा
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता लक्ष्य उपाध्याय, आंचल देशभरतार एवं हितेश जैन को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनास, डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति जैन ने किया।