ऊर्जा मंत्री श्री जैन उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर
उज्जैन । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय दशहरा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों
द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में मनोहारी झांकियां निकाली जायेंगी। मुख्य अतिथि श्री जैन ध्वजारोहण कर
परेड की सलामी लेंगे। श्री जैन मुख्य कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के
सन्देश का वाचन करेंगे। सन्देश वाचन के बाद 'राष्ट्रपति की जय' के नारे, हर्षफायर एवं मार्चपास्ट किया जायेगा। उसके
बाद विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। झांकी का प्रदर्शन होने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री पारस
जैन द्वारा पारितोषिक वितरण होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि प्रात: 8.58 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रात: 9 से
9.05 तक ध्वजारोहण, परेड सलामी एवं बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन व मप्र गान प्रस्तुत किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा
परेड का निरीक्षण प्रात: 9.05 से 9.10 तक होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन प्रात: 9.30 से
9.40 तक किया जायेगा। इसके बाद मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन एवं पारितोषिक वितरण किया जायेगा।