top header advertisement
Home - उज्जैन << 28 जनवरी को लगेगा नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर

28 जनवरी को लगेगा नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर



उज्जैन। 28 जनवरी रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक नेत्र व रक्तदान शिविर
का आयोजन इंदौरगेट स्थित गदा पुलिया पर किया जाएगा। शिविर में जिला
चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा।
जिसमें आंखों की संपूर्ण जांच व निःशुल्क चश्मा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन
जिला चिकित्सालय के माधवनगर अस्पताल में कराये जाएंगे।
संयोजक सावन यादव के अनुसार स्व. बाबूलाल यादव की स्मृति में लगने वाला
यह शिविर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव के
मार्गदर्शन में होगा। इस शिविर में जिला चिकित्सालय के प्रसिध्द चिकित्सक
अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिए
रक्त परीक्षण कर उनके ग्रुप की जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a reply