पद्मावत के विरोध में चित्तौड़ जौहर करने पहुंची उज्जैन की क्षत्राणियां
उज्जैन। पद्मावत के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना की उज्जैन शहर की क्षत्राणियां जौहर करने हेतु चित्तौड़गढ़ पहुंची हैं। प्रदेश अध्यक्ष उर्मिलासिंह तोमर के साथ जिला अध्यक्ष प्रियंका तोमर, नेहा जादौन सहित कई क्षत्राणियां चित्तौड़ में जौहर करने पहुंची हैं। तोमर के अनुसार फिल्म लगी तो हम सभी क्षत्राणियां एक बार फिर इतिहास दोहरायेंगी और पद्मावती मां के सम्मान में जौहर कर धधकती ज्वाला में कूदकर जान दे देंगी।