युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु सेमिनार का आयोजन
उज्जैन। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में बुधवार को दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश चैप्टर अंतर्गत युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु सेमिनार आयोजित किया।
डीआईसीसीआई के प्रदेश कॉर्डिनेटर हृदेश किरार एवं डॉ. अनिल सिरवैया के साथ अंतः व्यवसायी योजना, उद्योग विभाग, सिड्बी, एमएसएमई आदि के पदाधिकारियों द्वारा उद्यमिता की ओर युवाओं का आह्वान करते हुए रोजगार के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन डीआईसीसीआई की संभागीय कॉर्डिनेटर नीतू खत्री द्वारा किया गया। संचालन हरेन्द्र खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अजाक्स, डेर्यस एवं बीएसवायएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।