top header advertisement
Home - उज्जैन << कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ


उज्जैन @ शीतल परिसर, पीएचई कालोनी में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा 24 से 30 जनवरी तक दोपहर 12 से 4 बजे तक आयोजित की जा रही है। प्रथम दिन निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। प्रियदर्शिनी महिला क्लब द्वारा आयोजित भागवत कथा के पहले दिन की कथा में कथाव्यास हरि भैया ने भक्तों को भागवत महात्म्य एवं गोकर्ण उपाख्यान सुनाते हुए कहा कि जब प्राणी जन्म लेता हैं तो यह आशा-तृष्णा भी उसके साथ ही जन्म लेती है, परंतु आश्चर्य होता है कि व्यक्ति बुढ़ा हो जाता है लेकिन यह आशा कभी बुढ़ी नहीं होती। व्यक्ति मर जाता है लेकिन उसके अंदर का लालच नहीं मरता, इसलिए आज अवसर मिला है गोविंद का गुणगान करने का, इसे व्यर्थ मत जाने दो। यह जानकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने दी।

Leave a reply