गणतंत्र दिवस की परेड की फाइनल रिहर्सल हुई
उज्जैन। दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए की फाइनल रिहर्सल आज आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में परेड का निरीक्षण एवं सलामी लेने का कार्य एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पांडे द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि दशहरा दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज सुबह 9:00 बजे परेड निरीक्षण परेड की सलामी सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आदि की रिहर्सल आयोजित की गई इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।