26 जनवरी को श्री महावीर तपोभूमि में भव्य आयोजन
उज्जैन। 26 जनवरी को श्री महावीर तपोभूमि पर भव्य आयोजन होने जा रहा है
जिसको लेकर संपूर्ण जैन समाज में उत्साह का माहौल है। महामस्तकाभिषेक जो
हर वर्ष अपने आयामों में होता है इस वर्ष इतने महत्वपूर्ण यह बात है कि
1008 कल्चर से महामस्तकाभिषेक प्रारंभ होगा जिसमें देश भर से मुनि भक्त
श्री महावीर तपोभूमि पहुंचेंगे एवं वहां पर संपूर्ण कार्यक्रमों में भाग
लेंगे। प्रातः 9.30 बजे से चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन ,पाद प्रक्षालन
,आचार्य श्री के मंगल प्रवचन, तत्पश्चात 1008 कलशों से कलशअभिषेक
कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक
,दयाअभिषेक, नारियल अभिषेक सुगंधित केसर अभिषेक पुष्पवर्षा महा शांतिधारा
महा आरती संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के
अंतर्गत प्रज्ञा कला मंच एवं प्रज्ञा पुष्पमंच की विशेष प्रस्तुति होगी
जिसकी संपूर्ण तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।