top header advertisement
Home - उज्जैन << संजय लीला भंसाली के तीन पुतलों को उड़ाएंगे बम से

संजय लीला भंसाली के तीन पुतलों को उड़ाएंगे बम से



उज्जैन। पद्मावत फिल्म के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं
मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा उज्जैन जिले में तीन जगह
फिल्म निर्माता संजय भंसाली का पुतला बम से उड़ाया जाएगा।
पहला पुतला तराना में आज सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मुरली
निगम के नेतृत्व में, दूसरा 11.30 बजे नागदा में गोरक्षा न्यास के जिला
अध्यक्ष अनुज दासवाणी के नेतृत्व में तथा तीसरा दोपहर 12 बजे उज्जैन में
मनीषसिंह चौहान की अगुवाई में बम से उड़ाया जाएगा। मनीषसिंह चौहान के
अनुसार गोरक्षा न्यास एवं अखिल भारत हिंदू महासभा करणी सेना को उज्जैन
बंद में समर्थन करेगी। फिल्म में इतिहास और हिंदू धर्म के साथ बड़ी
छेड़खानी की गई है पद्मावत की रिलीज का विरोध जारी रहेगा।

Leave a reply