15 प्रकरण श्रम न्यायालय को सौंपे
उज्जैन । उप श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा विभिन्न 15 प्रकरणों में औद्योगिक विवाद
विद्यमान मानते हुए निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपे गये हैं। जिन व्यक्तियों के प्रकरण
श्रम न्यायालय को सौंपे गये हैं, उनमें श्री हेमन्त शर्मा अध्यक्ष भारतीय ड्रग एवं केमिकल श्रमिक व
कर्मचारी परिषद रतलाम, श्री असलम खान एवं अन्य 11 व्यक्ति रतलाम, श्री अनूपसिंह शेखावत
झुनझुनु राजस्थान, श्रीमती किरण राठौर उज्जैन, श्री ताराचन्द माली उज्जैन, श्री रविन्द्र धनवड़े, श्री
मुनेन्द्र तोमर उज्जैन, श्री मनीष कुशवाह उज्जैन, श्री भरत चंगेशिया उज्जैन, श्री विजय चौहान
उज्जैन, श्री जगदीश पटेल उज्जैन, श्री शिवनारायण सिंह उज्जैन, श्री शाकिर अहमद उज्जैन एवं श्री
पूरणसिंह जादौन उज्जैन के प्रकरण शामिल हैं।