अब एक ही जगह पर मिल सकेंगी एलोपैथिक और आयुर्वेदिक उपचार की सुविधा विधायक द्वारा माधव नगर अस्पताल में नवीन आयुर्वेदिक ओपीडी का शुभारम्भ
उज्जैन । मंगलवार को विधायक डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शासकीय
धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा माधव नगर चिकित्सालय फ्रीगंज में आयुर्वेद एवं
पंचकर्म की नवीन ओपीडी इकाई का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर डॉ.मोहन यादव ने कहा कि
यह बड़े हर्ष का विषय है कि अब एक ही जगह पर जनता को एलोपैथिक और आयुर्वेदिक उपचार की
सुविधा मिल सकेगी। 23 जनवरी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म दिवस भी है। आजादी में उनका
विशेष योगदान रहा है। आयुर्वेद प्राचीन भारत की चिकित्सा पद्धति रही है। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने
अंग्रेजों सहित पूरे विश्व के समक्ष भारत का लोहा मनवाया था। कई ऐसे रोग हैं, जिनका एलोपैथी में
कोई इलाज नहीं है, लेकिन उनका उपचार आयुर्वेद पद्धति से किया जाना संभव है। भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिनों दिल्ली में आयुर्वेद चिकित्सा के एम्स का उद्घाटन किया
गया। माधव नगर चिकित्सालय में आयुर्वेद की नई ओपीडी प्रारम्भ होने से प्राचीन आयुर्वेद
पद्धति का लाभ भी आमजन को प्राप्त हो सकेगा। आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ जन-जन को बताये
जाने के उद्देश्य से आने वाले समय में भव्य स्तर पर आयुर्वेद के कैम्प आयोजित किये जाना
चाहिये।
विधायक ने अपनी ओर से सभी को नई ओपीडी प्रारम्भ होने पर शुभकामनाएं दीं। इसके
पश्चात विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर नवीन ओपीडी का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, अधीक्षक माधव नगर
अस्पताल डॉ.व्हीके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया, जिला आयुष अधिकारी डॉ.ओपी पालीवाल,
प्रधानाचार्य शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय डॉ.जेपी चौरसिया, पंचकर्म इकाई प्रभारी
के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ.जितेन्द्र जैन, डॉ.मनीषा पाठक, डॉ.निर्मला कुशवाह, श्री महेश
खंडेलवाल एवं अन्य अतिथिगण तथा धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि ओपीडी में पंचकर्म की विभिन्न विधाओं की यूनिट प्रारम्भ
की गई हैं। नई ओपीडी खुलने से सभी पद्धतियों को एक ही छत के नीचे लाने का अनुकरणीय प्रयास
शासन द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके
गुप्ता ने की। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ.चौरसिया ने कहा कि विधायक डॉ.मोहन यादव तथा
प्रशासन के सतत प्रयासों से माधव नगर चिकित्सालय में आयुर्वेद की नई ओपीडी प्रारम्भ हो सकी है,
इसीलिये हम सभी उनके आभारी हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की भी मंशा थी कि माधव नगर
चिकित्सालय में आयुर्वेद ओपीडी प्रारम्भ की जाये।
बताया गया कि अब माधव नगर चिकित्सालय में पंचकर्म उपचार की सुविधा आमजन को
मिल सकेगी। डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी कि पंचकर्म आयुर्वेद की उत्कृष्ट और वैज्ञानिक चिकित्सा
पद्धति है। पंचकर्म चिकित्सा से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकाल कर वाक,
पित्त और कफ इन त्रिदोषों को संतुलित किया जाता है। रोगकारक तत्वों के शरीर से बाहर निकल जाने
पर लम्बे समय से मौजूद व्याधियां अपने आप ठीक हो जाती हैं। पंचकर्म के अन्तर्गत शरीर को
विश्राम अवस्था में रखकर कई औषधियों से डिप्रेशन, तनाव और अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोगों
का उपचार किया जाता है। माधव नगर चिकित्सालय में आयुर्वेद ओपीडी के शुरू होने से लोगों को भी
पंचकर्म उपचार की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
अतिथियों द्वारा चिकित्सालय में प्रारम्भ की गई आयुर्वेद ओपीडी में पंचकर्म उपचार के
अन्तर्गत अभ्यंग, शिरोवस्ति, शालिशष्टिक, पिण्डस्वेद, सर्वांगस्वेद, जानुवस्ति, कटिवस्ति, ग्रीवावस्ति
एवं नाड़ीस्वेद यूनिट का अवलोकन किया गया।