बालक एवं कन्या छात्रावास के लिये भूमि आवंटित 28 जनवरी तक दावे-आपत्ति आमंत्रित
उज्जैन । तहसीलदार उज्जैन द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक एवं
कन्या छात्रावास के लिये ग्राम मानपुरा की भूमि सर्वे क्रमांक-67 रकबा 17-17 में से दो हेक्टेयर भूमि
आवंटित की गई है। उक्त भूमि आवंटन में यदि किसी संस्था/विभाग को आपत्ति हो तो वह अपनी
लिखित आपत्ति समस्त दस्तावेजों सहित 28 जनवरी तक तहसीलदार उज्जैन के न्यायालय में प्रस्तुत
कर सकता है।