5 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग
ujjain @ भारतीय जनता युवा मोर्चा की पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा (प्रतियोगिता) क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित की गई । इसमें नगर के 5 हजार से अधिक परीक्षार्थीयो ने भाग लिया। परीक्षार्थी को एक घंटे में 75 वस्तुनिष्ठ सवालों के जवाब व एक निबंध लिखना था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष और सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 व 35 वर्ष आयु वर्ग तक के कॉलेज स्टूडेंट व अन्य शामिल हुए । विश्व के 40 देशों में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन भी ली गई । प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था । सभी जगह एक ही समय में आयोजन हुई सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए विद्यालय, मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए । 8 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रु., द्वितीय 21 हजार रु. और तृतीय 21 हजार रु. रखा था । महाविद्यालयीन प्रतियोगियों को प्रथम स्कूल, द्वितीय को लेपटॉप व तृतीय को स्मार्ट फोन पुरस्कार में दिया । प्रतियोगिता 10.30 बजे शुरू हुई । पहले 45 मिनट में अतिथि उद्बोधन के बाद स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया । प्रदेश के दोनों वर्गों विद्यालय व महाविद्यालय के छह प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को काफी विथ सीएम में शामिल किया जाएगा। सीएम उनसे मेरे सपनों का मध्यप्रदेश विषय पर चर्चा करेंगे।