top header advertisement
Home - उज्जैन << हम करेंगे वनों की रक्षा, फिटनेस के लिए जमा हुए विद्यार्थी

हम करेंगे वनों की रक्षा, फिटनेस के लिए जमा हुए विद्यार्थी


185 पदों पर भर्ती के लिए सुबह ५ बजे से पहुंचे…
उज्जैन। उद्यन मार्ग स्थित वन संरक्षक कार्यालय में उज्जैन, रतलाम, नीमच व देवास के स्वीकृत १८५ वनरक्षक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागी अपने शारीरिक फिटनेस व दस्तावेजों के पंजीयन के लिए जमा हुए। उज्जैन में वनरक्षकों के १३ पद, रतलाम के लिए 13 पद, नीमच के लिए 22 पद तथा देवास के लिए सर्वाधिक 137 पदों पर भर्ती के लिए सुबह 5 बजे से वन संरक्षक कार्यालय में प्रतिभागियों की भीड़ थी। इन 185 पदों में से 6 पद महिला वन रक्षकों के लिए आरक्षित हैं। मंगलवार को बायोमैट्रिक तथा शारीरिक फिटनेस, दस्तावेजों का पंजीयन कराया जा रहा है। वन विभाग के डीएफओ पी.एन. मिश्रा ने बताया उक्त नव चयनित वनरक्षकों के माध्यम से वन की रक्षा तथा कार्य संचालन कराया जाएगा। मंगलवार सुबह 8 बजे से दस्तावेजों के पंजीयन, बायोमैट्रिक परीक्षण तथा फिटनेस आदि जांच की जा रही है। इसमें खरे उतरने पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच जाएगी।
कल से 24 किमी पैदल चाल
बुधवार व गुरुवार को पैदल चाल परीक्षण होगा। इसमें पुरुषों को चार घंटे में 24 किमी तय करना है। वहीं महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना पड़ेगा। 24 व 25 जनवरी को महिलाओं की पैदल चाल परीक्षा होगी।

 

Leave a reply