महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने वीसी के माध्यम से सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज वीसी के माध्यम से सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मंत्री श्रीमती चिटनीस बुरहानपुर के एनआईसी से शामिल हुई। भोपाल एनआईसी से अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री केके सिंह गृह विभाग, एडीजी सुश्री अरूणा मोहन राव एवं आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत ने शामिल होकर सभी जिलों से अभियान को सफल बनाने के बारे में चर्चा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा अभियान के अन्तर्गत 24 जनवरी को प्रदेश के सभी थाना परिसरों में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत होगी। साथ ही पाक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम-2015, घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के प्रावधानों पर जानकारी दी जाएगी। जन-जागरूकता अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा पर विकसित फिल्म और बाल यौन शोषण पर केन्द्रीत फिल्म "कोमल" का प्रदर्शन भी किया जाएगा। विषय विशेषज्ञ साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा की जानकारी देंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त संचालक श्री राजेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, परियोजना अधिकारी श्री सीएल पासी एवं विभाग के अन्य परियोजना अधिकारी मौजूद थे।