बसों में अधिक सवारी बैठाने के विरोध में आरटीओ का घेराव कर ज्ञापन सौंपा
Ujjain @ बसों में अधिक सवारी बैठाने के विरोध में भारतीय युवा छात्र संघ द्वारा आज उज्जैन आरटीओ ऑफिस का घेराव किया गया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और आरटीओ के प्रतिनिधि को ज्ञापन सोंपकर कार्रवाई की मांग की। गैर राजनीतिक भारतीय युवा छात्र संघ लंबे समय में ओवरलोड बसों के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में आज छात्र संघ के कार्यकर्ता सुबह आरटीओ ऑफिस पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। छात्र संघ के पदाधिकारी भरत शर्मा ने बताया कि बाइक पर तीन छात्र बैठने पर यातायात पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है, लेकिन बसों में मनमाने तरीके से सवारी बैठा ली जाती है। बसों में 20 से 25 अधिक सवारी बैठाई जाती है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। बावजूद इसके प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है। छात्रों ने आरटीओ ऑफिस का घेराव भी किया, लेकिन आरटीओ नहीं पहुंचे। ऐसे में पदाधिकारियों ने आरटीओ संतोष मालवीय के नाम आरटीओ के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।