बसों में अधिक सवारी बैठाने के विरोध में आरटीओ का घेराव आज
Ujjain @ बसों में अधिक सवारी बैठाने के विरोध में मंगलवार को भारतीय युवा छात्र संघ की ओर से आरटीओ का घेराव किया जाएगा। बाइक पर तीन छात्र बैठने पर चालान काटा जाता है लेकिन बसों में मनमाने तरीके से सवारी बैठा ली जाती है। बसों में 20 से 25 अधिक सवारी बैठाई जाती है। मंगलवार सुबह 11.00 बजे आरटीओ का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा।