भाजयुमो की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता क्षीरसागर स्टेडियम में आज
Ujjain @ भारतीय जनता युवा मोर्चा की पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा (प्रतियोगिता) आज क्षीरसागर स्टेडियम में होगी। इसमें नगर के 18956 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थी को एक घंटे में 75 वस्तुनिष्ठ सवालों के जवाब व एक निबंध लिखना होगा। पूरे प्रदेश में यह प्रतियोगिता एक ही समय में होगी, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 व 35 वर्ष आयु वर्ग तक के कॉलेज स्टूडेंट व अन्य शामिल होंगे। विश्व के 40 देशों में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन भी की जा रही है। प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ है। सभी जगह एक ही समय में आयोजन होगा जो विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जाएगा।