11 फुट उंची, 25 टन वजनी, 11 मुखी हनुमान प्रतिमा की होगी स्थापना बसंत पंचमी पर हुआ 11 मुखी कवच मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास
उज्जैन। हनुमान कवच मंदिर का शिलान्यास पूजन खाकचौक गयाकोटा तीर्थ के पास बसंत पंचमी को किया गया। महामंडलेश्वर 1008 श्री सिध्द बाबा नृसिंहदास महाराज द्वारा यहां 11 मुखी कवच द्वारा 11 फुट की विशाल प्रतिमा की स्थापना करवाई जाएगी। उक्त 25 टन वजनी प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ हो चुका है।
महामंडलेश्वर नृसिंहदास महाराज के सानिध्य में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, कांग्रेस नेता रवि राय, सामाजिक कार्यकर्ता हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेश व्यास, दिनेश पंड्या, महावीर महाराज, नितीन शर्मा, दिलीप परमार, गोलू व्यास सहित संत, महंतों की उपस्थिति में सोमवार को शिलान्यास का पूजन कर स्थापना की गई। विश्व विराट मानव कल्याण सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा यह मंदिर निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रस्ट द्वारा भविष्य में अन्न क्षेत्र, शैक्षाणिक, आध्यात्मिक, गतिविधियों के अंतर्गत गुरूकुल निर्माण तथा समाज से वंचित और शोषित वर्ग के लिए सेवार्थ कार्य भी किए जाएंगे। अयोध्या, गुजरात, कच्छ सहित कई स्थानों पर यह संस्था कार्यरत हैं। उज्जैन में यह सातवीं शाखा है जो कार्य आरंभ करेगी। संस्था के संस्थापक महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सिध्द बाबा श्री नृसिंहदास महाराज है। इनके साथ ही इनके उत्तराधिकारी विशेष सहयोगी व्यवस्थापक के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज कार्य व्यवस्था संभाल रहे हैं।