नागदा के दूरदर्शन लघु अनुप्रसारण केन्द्र से प्रसारण बन्द होगा
उज्जैन। उप निदेशक प्रसार भारती दूरदर्शन अनुरक्षण केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई
कि प्रसार भारती दूरदर्शन महानिदेशालय नईदिल्ली के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार नागदा
स्थित दूरदर्शन लघु अनुप्रसारण केन्द्र से आगामी 31 जनवरी की रात्रि के प्रसारण उपरान्त प्रसारण
पूर्णत: बन्द कर दिया जायेगा।