आंगनवाड़ी सहायिकाओं की अन्तिम सूची जारी
उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी
सहायिका के चयन एवं नियुक्ति के निर्देश अनुसार विगत 10 जनवरी को खण्ड स्तरीय चयन समिति
की बैठक आयोजित की गई थी। समिति द्वारा आवेदन-पत्रों की जांच उपरान्त आंगनवाड़ी सहायिकाओं
की अन्तिम सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार उज्जैन शहर क्रमांक-4 के वार्ड-30 बेगमबाग
कॉलोनी में आंगनवाड़ी सहायिका के लिये श्रीमती परवीनबी पति मोहम्मद इस्माईल का चयन किया
गया है। उक्त चयन सूची अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन-पत्र और संलग्न दस्तावेजों की छायाप्रति के
आधार पर जारी की गई है। मूल दस्तावेजों और छायाप्रति में भिन्नता पाये जाने या अभ्यर्थी द्वारा
प्रस्तुत कोई तथ्य असत्य पाये जाने पर उपरोक्त अन्तिम चयन निरस्त करने का अधिकार समिति
को होगा। सम्बन्धित अभ्यर्थी को तीन दिनों में कार्यालय में प्रस्तुत कर अपने मूल दस्तावेज एवं
प्रमाणित प्रति शपथ-पत्र के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया है। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा योजना द्वारा दी गई।