प्रत्येक विभाग स्थापना से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के लिये 27 जनवरी को विशेष शिविर लगाये कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया है
कि कर्मचारियों की पेंशन, इंक्रीमेंट, अवकाश एवं वरियता जैसे मुद्दों को निपटाने के लिये आगामी 27
जनवरी को प्रत्येक विभाग में एक विशेष शिविर आयोजित किया जाये। स्थापना से सम्बन्धित
शिकायतें 181 में कर्मचारियों द्वारा नहीं लगाना चाहिये। इसके लिये विभागीय स्तर पर प्रकरणों का
निराकरण किया जाना आवश्यक है। विभाग स्तर पर लगाये गये शिविरों में यदि किसी प्रकरण का
निराकरण नहीं हो पाता है तो ऐसे प्रकरणों के लिये जिला स्तरीय समन्वय शिविर आयोजित किया
जायेगा। कलेक्टर ने टीएल बैठक में 181 की शिकायतों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। बैठक
में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप
जीआर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में 300 दिन से अधिक लम्बित 181 के लेवल-4 के प्रकरण आगामी दो
दिवस में विभाग प्रमुखों से निराकृत कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि इसके लिये यदि विभागीय
अधिकारी को एक दिन के लिये भोपाल प्रवास पर जाना पड़े तो वे जाकर प्रकरण को निराकृत करवायें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा वे 24 जनवरी को पुन: करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे
आगामी 26 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर समग्र अपडेटेशन, पेंशन प्रकरणों का शत-
प्रतिशत निराकरण एवं अन्य स्थानीय विषयों को केन्द्र में रखकर ग्राम सभाओं से अनुमोदित
करवायेंगे।
पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी को
कलेक्टर ने आवश्यक वाहन लगाकर मोबिलिटी लाने के निर्देश दिये
पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चक्र 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। अभियान के
संचालन हेतु आज जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये
कि अभियान के दौरान पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था की जाये। विगत वर्ष वाहन के अभाव में
कई क्षेत्र कवरेज से छूट गये थे। इस बार यदि ऐसा होता है तो सम्बन्धित को निलम्बित किया
जायेगा। कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा भारत पर्व एवं अन्य
आयोजनों में पेल्पलेट वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर अल्पसंख्यक बस्तियों में
ध्यान देते हुए टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धर्म गुरूओं से अपील करवाने
एवं स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आनन्दकों का सहयोग लेने हेतु कहा है।