top header advertisement
Home - उज्जैन << सामूहिक विवाह सम्मेलन में यादव समाज के 10 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में

सामूहिक विवाह सम्मेलन में यादव समाज के 10 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में



उज्जैन। श्री कृष्ण पारमार्थिक ट्रस्ट और यादव महासभा उज्जैन द्वारा भूखी
माता रोड़ स्थित श्री कृष्ण आश्रम पर यादव समाज का 18वां सामूहिक विवाह
सम्मेलन आयोजित किया गया। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मेलन
में समाज के दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
मीडिया प्रभारी राहुल यादव के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में
विधायक मोहन यादव उपस्थित थे। विवाह समेलन में परिणय सूत्र में बंधे जोड़ो
को गृहस्थी के समान के अलावा विवाह समिति द्वारा आशीर्वाद स्वरुप उपहार
दिए गए। समाज के लोगों ने भी सभी जोड़ो को उपहार भेंट किये। यादव महासभा
अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया की पिछले कई वर्षों से समाज के लोगो के लिए
यहाँ सामूहिक सम्मलेन आयोजित किया जाता है। ताकि जो लोग निर्धन है उनके
बच्चों का भी विवाह धूमधाम से हो। इस बार 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
हैं। जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के अनुसार समाज के सभी लोगों ने इस आयोजन
में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सम्मेलन में प्रेमसिंह यादव, नगर अध्यक्ष यादव
महासभा नारायण यादव, यादव महासभा जिला अध्यक्ष प्रह्लाद यादव, कार्यक्रम
अध्यक्ष नंदकिशोर यादव पटवारी, श्याम यादव, जमनालाल यादव, आर आर यादव,
मदन यादव, हरिसिंह यादव, कैलाश यादव, बहादुरसिंह यादव, देशराज यादव, रमेश
यादव नलियाबाखल, ओम यादव सहित यादव युवा संगठन के युवा और महिला विंग
सदस्य विशेष रूप से मोजूद थे।

Leave a reply