top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवा ध्वज लहराते युवा कांग्रेसियों ने लगाए नारे, महाकाल मंदिर में कमीशनखोरी बंद करो

भगवा ध्वज लहराते युवा कांग्रेसियों ने लगाए नारे, महाकाल मंदिर में कमीशनखोरी बंद करो



महाकाल मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन-देश-विदेश से आने वाले श्रध्दालुओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार 
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति सदस्यों एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा दर्शनार्थियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार, मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य में पुराने मंदिरों से छेड़छाड़ तथा आस्था का व्यापारीकरण करने के विरोध में युवा कांग्रेस उज्जैन दक्षिण अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में करीब 100 युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता भगवा ध्वज लहराते हुए रैली के रूप में महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में चल रही कमीशनखोरी तथा अव्यवस्थाओं के खिलाफ नारेबाजी की। अमित शर्मा के अनुसार श्री महाकालेश्वर दर्शन हेतु देश विदेश से श्रध्दालु आते है जिनके साथ मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। श्रध्दालु कई सौ किलोमीटर की यात्रा करके महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आते हैं उन्हें गर्भगृह से धक्के मारकर बाहर कर दिया जाता है। महाकाल मंदिर प्रशासक के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि प्रबंध समिति सदस्यों एवं सुरक्षाकर्मियों को नियत रूप से श्रध्दालुओं के साथ ठीक व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जाये। वहीं महाकालेश्वर मंदिर में हो रहे नवनिर्माण एवं जीर्णोध्दार में मंदिर में बने पुराने मंदिरों से कोई छेड़छाड़ न की जाये। प्रांगण में बने सभी छोटे बड़े मंदिरों का पुराणों में विशेष महत्व दर्शाया गया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रध्दालुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कुछ लोगों द्वारा आस्था का व्यापारिकरण कर दिया गया है। कुछ प्रबंधन समिति के सदस्य पंडित, हार फूल के दुकान वाले रूपये लेकर अपने जजमानों को विशेष दर्शन का लाभ दे रहे हैं जिससे आस्थावान श्रध्दालुओं को बेवजह की तकलीफ एवं इंतजार का आए दिन सामना करना पड़ता है। कांग्रेस नेता पप्पू बौरासी के अनुसार अमित शर्मा के साथ ज्ञापन देने पहुंचे अमन बोरासी, पियूष चंदेले, योगेश तत्वल, लखन पोरवाल, रवि यादव, सचिन माली, दीप केलोदिया, कपिल सिसौदिया, नागेश्वर परमार, विजेंद्र जायसवाल, शुभम माली आदि ने व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। 

Leave a reply