पीर परमानन्दपुरी की अन्तिम यात्रा में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शामिल हुए, श्रद्धांजली अर्पित की
उज्जैन। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा दत्त अखाड़ा के गादीपति पीर श्री महन्त परमानन्दपुरी महाराज का शुक्रवार को देर रात देवलोक गमन हो गया था। इनकी अन्तिम यात्रा आज निकाली गई। अन्तिम यात्रा दत्त अखाड़ा से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकलकर पुन: दत्त अखाड़ा पहुंची, जहां महाराज को शाम 4 बजे विधि-विधान से समाधि दी गई। अन्तिम यात्रा में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शामिल हुए तथा उन्होंने महन्तजी को श्रद्धांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है कि पीर महन्त परमानन्दपुरी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के थे तथा करीब 14 वर्षों से दत्त अखाड़ा उज्जैन में गादीपति थे।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने दत्त अखाड़ा के गादीपति पीर परमानन्दपुरीजी को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि उन्होंने अखाड़े के कार्य समर्पण और कर्मठता से किये हैं। दत्त अखाड़ा में उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं। मंत्री श्री जैन ने कहा कि पीरजी का व्यक्तित्व इतना आकर्षक एवं पथ-प्रदर्शक था कि जो उनके एक बार दर्शन कर लेता तो वह बार-बार उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये लालायित रहता था।