top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य, नाटक की प्रस्तुतियों के साथ खेले खेल

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य, नाटक की प्रस्तुतियों के साथ खेले खेल


उज्जैन। मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद द्वारा संचालित अनुसूचित जाति
के बच्चों के विद्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय मायापुरी में वार्षिक
उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा डांस, नाटक, भाषण
प्रतियोगिता, गायन, चित्रकला, दौड़, चम्मच रेस जैसे खेलों की आकर्षक
प्रस्तुतियां दी गई साथ ही पुरानी वस्तुओं से आकर्षक घर सज्जा के सामान
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये।
विद्यालय की प्रभारी आरतीसिंह ने बताया कि हीरा मिल की चाल स्थित डॉ.
भीमराव अंबेडकर विद्यालय में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ भाजपा अजा मोर्चे
के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर
माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव 24 जनवरी तक
चलेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा
है। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकगण व
क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। संचालन कक्षा 8वीं की छात्राओं द्वारा किया
गया व संपूर्ण व्यवस्थाएं भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा की जा रही
है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व विद्यालय के समस्त स्टाफगण उपस्थित
रहे।

Leave a reply