top header advertisement
Home - उज्जैन << जीवनशैली में सुधार, व्यायाम, उचित मार्गदर्शन से घुटनों के दर्द से छुटकारा संभव

जीवनशैली में सुधार, व्यायाम, उचित मार्गदर्शन से घुटनों के दर्द से छुटकारा संभव



अर्थराइटिस निदान, बचाव व उपचार शिविर में 100 से अधिक लोगों का हुआ परीक्षण
उज्जैन। श्री जैन श्वेताम्बर छोटे साजन ओसवाल समाज तथा समाज की महिला विंग द्वारा घुटनों के दर्द, अर्थराइटिस निदान, बचाव व उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सुनील राजन ने जीवनशैली में सुधार कर घुटनों के दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय बताते हुए कहा प्रारंभ में ही व्यायाम, जागरूकता और उचित मार्गदर्शन के जरिये भविष्य में गंभीर होने वाले घुटनों के दर्द की समस्या से बचा जा सकता है।
समाज अध्यक्ष संजय जैन खलीवाला के अनुसार डॉ. अनिल सर्राफ के संयोजन में गोंदा चौकी स्थित श्री जैन श्वेताम्बर छोटे साजन ओसवाल समाज धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें घुटनों के दर्द से पीड़ित करीब 100 मरीजों का परीक्षण हुआ। शिविर में कमजोर वर्ग के लोग जिनकी स्थिति गंभीर है तथा वे इलाज के खर्च को वहन नहीं कर सकते उन्हें सामाजिक तथा शासकीय स्तर पर मदद दिलाई जाएगी। शिविर में अपोलो अस्पताल के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सुनील राजन के साथ डॉ. आशीष गोयल, डॉ. दीपक जैन, डॉ. श्रद्धा चौहान, डॉ. मनीष कुंदवानी, डॉ. गरिमा गोयल द्वारा सेवाएं दी गई। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष संजय जैन खलीवाला, सचिव सुशिल जैन, महिला विंग अध्यक्ष प्रेमलता सिरोलिया, सचिव रचना सर्राफ, अभय सिरोलिया, सुदीप धींग, धर्मेन्द्र तरवेचा, रितेश मिर्चीवाला, दिलीप गांवड़ी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply