युवक-युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचय, आज यादव समाज का सामूहिक विवाह समारोह
उज्जैन। यादव (अहीर) पंचायती ट्रस्ट, श्री कृष्ण पारमार्थिक सेवा एवं
यादव समाज महासभा द्वारा रविवार को यादव समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित
किया गया जिसमें प्रदेशभर से आए युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय
दिया। आज 22 जनवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन नृसिंह घाट पुल के
समीप नदी पार भूखी माता रोड़ पर किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव एवं नगर अध्यक्ष नारायण यादव के अनुसार
सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर
माल्यार्पण कर किया। समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी इस अवसर पर किया
गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों से आये युवक युवतियों
ने अपना परिचय दिया। मौके पर ही कुछ रिश्ते तय भी हुए। सम्मेलन में
प्रेमसिंह यादव, नंदकिशोर यादव, श्यामलाल यादव, आर आर यादव, कैलाश यादव,
काशीप्रसाद यादव सहित महिला विंग और यादव युवा संगठन के युवा विशेष रूप
से उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी राहुल यादव के अनुसार आज 22 जनवरी को
प्रातः 8 बजे से सामूहिक विवाह समारोह प्रारंभ होगा।