स्मार्ट सिटी के साथ मां और मातृभूमि पर बनाई रांगोली
लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा टॉवर चौक पर हुआ 14वीं रांगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा स्मार्ट सिटी उज्जैन अभियान के अंतर्गत 14वीं रांगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने स्मार्ट सिटी के साथ ही मां, मातृभूमि जैसे विषयों पर रांगोली बनाई। प्रतियोगिता पश्चात विजेताओं को सम्मानित किया गया।
संयोजक सचिव दीपक राजवानी के अनुसार टॉवर चौक स्थित छोटा गोपाल मंदिर के सामने रविवार दोपहर 1 से 3 बजे तक रांगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ए ग्रुप में प्रथम स्थान दिशा कन्नौजिया, द्वितीय हर्षिता फतराड़े, तृतीय अंजली किर, चतुर्थ ईशा भनोपिया, पांचवा पायल बारोड़, छठा दृष्टि नायक, सातवां साक्षी मेहता को प्रदान किया। वहीं बी ग्रुप में प्रथम स्वाति राठौर, द्वितीय वर्षा चौहान, तृतीय रवि प्रभा नागले, चौथा प्रिया महावर, पांचवा अदिती गांधी, छठा पूजा सिंह, सातवा डॉ. इमरान खान को प्राप्त हुआ। रांगोली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. कमल भंडारी, विशेष अतिथि एमजेएफ वीडीजी द्वितीय आर.जी. पाठक, पार्षद बुध्दिप्रकाश सोनी, सदन उपनेता राजश्री जोशी, विशिष्ट अतिथि लायन महेश मालवीय, डॉ. आर.के. चौरसिया, अध्यक्ष ममता दाता द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जज प्रो. संयुक्ता करवे तथा रूपेश गजधीये थे। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक महेश मालवीय भोपाल, एमजेएफ मनीष शाह पीपरिया तथा सहप्रायोजक अभय हरणिया, श्वेता भंडारी, मानसिंह चौहान, भारत विकास परिषद उज्जैन महाकाल, चामुंडा माता मंदिर समिति, राजेश घाटिया, विनोद रामवानी, प्रवीण खंडेलवाल, राजेन्द्र शाह, पंकज घाटिया रहे। कार्यक्रम संयोजक पल्लवी पद्माकर मूले, रवनीत सरबजीतसिंह, प्रीति मनोज शर्मा, एन.एस. पंवार थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार में वाशिंग मशीन तथा मोबाईल, द्वितीय पुरस्कार कूलर तथा होम थियेटर, तृतीय पुरस्कार मिक्सर तथा इंडक्शन, चौथा पुरस्कार प्रेस तथा इलेक्ट्रीक हीटर, पांचवा पुरस्कार इंडक्शन तथा स्टीलवॉटर केन, छटा पुरस्कार बेडशीट डबलबेड, सातवां पुरस्कार ब्लेंकेट प्रदान किये गये। इसके अलावा 7-7 सांत्वना पुरस्कार दिये गए। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी उपहार प्रदान किये गए। इस अवसर पर अध्यक्ष ममता दाता, सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष पारूल शाह, पल्लवी पद्माकर मुले, रवनीत सरबजीतसिंह, प्रीति मनोज शर्मा, एनएस पंवार आदि उपस्थित थे। शाम को सुराना पैलेस दशहरा मैदान पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अधिकारिक यात्रा का आयोजन किया गया। अधिकारिक यात्रा के संयोजक एस.के. सिंह थे।