top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 मुखी हनुमान कवच मंदिर का आज होगा शिलान्यास

11 मुखी हनुमान कवच मंदिर का आज होगा शिलान्यास


उज्जैन। विश्व में अद्वितीय, अद्भुत 11 मुखी कवच द्वारा 11 फुट की विशाल
प्रतिमा खाकचौक गयाकोटा तीर्थ के पास मंदिर निर्माण होने जा रहा है।
कलयुग में भयंकर ताप, पाप, संताप, चिंता, उद्वेग से इंसान समेत सभी
प्राणी परेशान और दुखी हैं। हनुमानजी कलयुग के साक्षात देवता है जो इन
परेशानियों से बचा सकते हैं। कठिन समस्याओं से निकलने का मार्ग भी सुझा
सकते हैं। आने वाली परेशानियों से 11 मुखी कवच हनुमानजी का बचा सकता है।
यह संदर्भ अगस्त संहिता में अगस्त ऋषि ने अपनी पत्नी लोकमुद्रा को बताया
था। आज बसंत पंचमी को 11 मुखी हनुमान कवच मंदिर का प्रातः 9 से 11 बजे
शिलान्यास होगा। विश्व विराट मानव कल्याण सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा यह
आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रस्ट द्वारा भविष्य में अन्न क्षेत्र,
शैक्षाणिक, आध्यात्मिक, गतिविधियों के अंतर्गत गुरूकुल निर्माण तथा समाज
से वंचित और शोषित वर्ग के लिए सेवार्थ कार्य भी किए जाएंगे। अयोध्या,
गुजरात, कच्छ सहित कई स्थानों पर यह संस्था कार्यरत हैं। उज्जैन में यह
सातवीं शाखा है जो कार्य आरंभ करेगी। संस्था के संस्थापक महामंडलेश्वर
श्री श्री 1008 श्री सिध्द बाबा श्री नृसिंहदास महाराज है। इनके साथ ही
इनके उत्तराधिकारी विशेष सहयोगी व्यवस्थापक के रूप में श्री श्री 1008
महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज कार्य व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Leave a reply