साईकिल अभियान, साईकिल यात्रा का लगातार 21 वां सप्ताह समाप्त
उज्जैन। जिला साईकिल पोलो एसोसिएशन के द्वारा चलाये जा रहे साईकिल के
प्रति जागरूकता अभियान के तहत साईकिल यात्रा का रविवार को लगातार 21 वां
सप्ताह समाप्त हुआ। पर्यावरण सुरक्षा और साईकिल के प्रति लोगो को जागरूक
करने की पहल के साथ शुरू हुए इस अभियान के द्वारा लगातार 100 सप्ताह तक
साइकिल यात्रा निकलना है।
साईकिल के प्रति जारूकता अभियान के तहत पिछले 19 सप्ताह से प्रत्येक
रविवार को साईकिल यात्रा को निरंतर निकाला जा रहा है। 21 जनवरी को यात्रा
का लगातार 21वाँ सप्ताह संपन्न हुआ। अभियान के तहत वाहन मुक्त रविवार की
संकल्पना पर भी जोर दिया जा रहा है। सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर ने बताया इस
अभियान में शहर के सभी लोगो को जोड़ने के लिए अपील भी की जा रही है। अब तक
शहर के वरिष्ठ और युवा वर्ग भी इस अभियान से जुड़ने के लिये आगे आये है।
आगे भी सभी को जोड़ने का प्रयास कर रहे है। अगले रविवार को अभियान का 22
वां सप्ताह रहेगा।
इंदौर में एक दिन का आयोजन, यहां 21 सप्ताह से जारी
उल्लेखनीय है कि रविवार 21 दिसंबर को पर्यावरण बचाने और सायकल को बढ़ावा
देने के लिए इंदौर में सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल को जीवन में
वापस लाने के लिए जागरूक करने हेतु बड़े पैमाने पर सिर्फ एक दिन के लिए यह
आयोजन इंदौर में किया गया जबकि उज्जैन में युवा 21 सप्ताह से लगातार
सायकल के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चला रहे हैं जो 100 सप्ताह
तक जारी रहेगा।