top header advertisement
Home - उज्जैन << चार कलाकारों ने किया शास्त्रीय गायन आैर तबला वादन

चार कलाकारों ने किया शास्त्रीय गायन आैर तबला वादन


Ujjain @ स्वराभिषेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की ओर से कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में संगीत कार्यक्रम हुआ। गौतम काले (इंदौर) ने शास्त्रीय गायन किया। संगत विवेक बंसोड़ (हारमोनियम) व पवन सेन (तबला) ने की। शहर के पं. योगेश देवले ने कालजयी संतों के पदों का गायन किया। मंदसौर के पं. निशांत शर्मा ने तबले पर तीन ताल, प्रकार, कायदे, गत आदि ताल में वादन किया। संगत अतुल साकेत (हारमोनियम) ने की। कोलकाता के पं. अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने शास्त्रीय गायन किया। संस्था संरक्षक डॉ. राजराजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, अध्यक्ष रवींद्र उज्जैनकर, योगेंद्र व्यास मौजूद थे।

Leave a reply