बस चेकिंग और कार्रवाई के विरोध में 23 को निजी स्कूल बंद
Ujjain @ शहर के निजी स्कूल संचालकों ने बसों की चैकिंग और कार्रवाई के विरोध में 23 जनवरी को सभी संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। उज्जैन एजुकेटर्स एसोसिएशन से जुड़े 24 स्कूल संचालकों ने देवास रोड स्थित निजी स्कूल में बैठक की। आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध व अवैधानिक करार देते हुए इसके विरोध में एक दिन संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया। कहा- इंदौर की घटना के बाद लगातार की जा रही कार्रवाई से स्कूलों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। जबकि वे कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में बताए मापदंडों को पूरा करवा रहे हैं। आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक चैकिंग व कार्रवाई नियमों के तहत की जा रही हैं।