top header advertisement
Home - उज्जैन << जिन कसाईयों के नाम एसपी को सौंपे उनके यहां कटने जा रहे 40 पाड़ों को बचाया

जिन कसाईयों के नाम एसपी को सौंपे उनके यहां कटने जा रहे 40 पाड़ों को बचाया


उज्जैन @ अवैध रूप से गौवंश परिवहन पर रोक लगाने तथा अवैध कत्लखानों पर रोक लगाने के लिए अब अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की मदद से काटने के लिए लाए जा रहे 40 पाड़ों से भरी आयशर जब्त करवाई। यह पाड़े जिन कसाईयों के यहां कटने जा रहे थे उनके नाम दो दिन पहले ही एसपी को सौंपे गए थे।

       म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान को सूचना मिली कि आयशर क्रमांक एमपी 09 जीई 5679 में अवैध रूप से 40 से ज्यादा पाड़े काटने के लिए बेगमबाग लोहे का पुल, तोपखाना स्थित कत्लखाने में ले जाया जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सिटी एएसपी नीरज पांडे को दी गई। 10.47 पर सूचना के बाद पुलिस थाना भैरवगढ़ ने वाहन को जब्त कर लिया जिसमें दो आरोपी सद्दाम एवं युनूस को पुलिस ने मौके से गाड़ी के साथ पकड़ा। इन्होंने बताया कि यह पाड़े नासिर एवं मुस्तकिन हाजी के यहां काटने के लिए ले जाए जा रहे थे। मनीषसिंह चौहान ने बताया कि गौमांस व पाड़ा मांस बेचने वाले 17 कसाईयों की जो सूची एसपी को सौंपी गई है उसमें नासिर का नाम पहले नंबर पर है और मुस्तकीन का नाम दस नंबर पर अंकित है। चौहान ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई हो तथा वाहन को राजसात किया जाए। 

Leave a reply