दत्त अखाडा के गादीपति पीरजी की अंतिम दर्शन यात्रा आज
उज्जैन @ श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा दत्त अखाडा के गादीपति पीर श्री महंत परमानंद पुरीजी महाराज का शुक्रवार देर रात देवलोक गमन हो गया। उनकी अंतिम देवलोक गमन यात्रा रविवार सुबह 10 शिप्रा तट स्थित दत्त अखाडा से प्रारंभ होगी।
अखाड़े के पुजारी आनंदपुरी महाराज ने बताया कि अंतिम यात्रा में शामिल होने एवं पीरजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने देशभर से जूना अखाडा के कई संत महंत उज्जैन पहुंच गए हैं। दत्त अखाडा के गादीपति पीर परमानंद पूरी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए निकलने वाली महाप्रयाण यात्रा सुबह 10 बजे दत्त अखाडा से प्रारंभ होकर दानी गेट, टंकी चौक, छतरी चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर, हरसिद्धि, हरसिद्धि पाल, रामानुज कोट होते हुए पुनः दत्त अखाडा पहुंचेगी। जहां पीर परमानंद पूरी महाराज को समाधि दी जाएगी। अंतिम यात्रा में उनके भक्तों द्वारा हाथी, घोडे, ऊंट, बग्घी, बैंड एक रथ तैयार किया गया है जिस पर स्वर्गीय पीरजी की पार्थिव देह को फूलों से सजी ढोल में रखा जाएगा।