भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ जिला उज्जैन ग्रामीण की कार्यकारिणी घोषित
Ujjain @ भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जी जोशी , जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल की सहमति से भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ जिला उज्जैन ग्रामीण के जिला संयोजक श्री रमेश चौहान (भोई) ने जिला कार्यकारिणी घोषित की। कार्यकारिणी में 4 सहसंयोजक की नियुक्ति की है। जिसमें सहसंयोजक श्री हीरा मल्लाह नागदा, श्री संजय बाथम कन्नावत, श्री सुभाष केवट बड़नगर एवं श्री झुझार केवट इंगोरिया को नियुक्त किया है। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गजराजसिंह झाला व सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।