मां श्री यादे की जयंती पर हुई महाआरती
उज्जैन @ भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा प्रजापति समाज की कुलदेवी मां श्री यादे की जयंती पर क्षिप्रा तट स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन किया गया। महासभा के प्रदेश महासचिव हरिओम प्रजापति के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत, वरिष्ठ पार्षद विजयकुमार चौधरी विशेष रुप से उपस्थित रहे। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जितेन प्रजापत, कमलेश प्रजापत, ललित प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, हरिओम प्रजापत, रवि प्रजापत, धर्मेंद्र प्रजापत, नंदकिशोर प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, जीवन प्रजापत, आदित्य प्रजापत धर्मेंद्र प्रजापत सहित समस्त भारतीय प्रजापति महासभा सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।