top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्री जैन ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सलाह शिविर में शिरकत की

मंत्री श्री जैन ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सलाह शिविर में शिरकत की


 

पिछले 17 वर्षों से लगातार हो रहा है आयोजन
काफी संख्या में आये लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि
चिमनगंज मंडी परिसर में स्थित अनाज, तिलहन व्यापार संघ भवन गणेश मन्दिर के पास आयोजित
किये गये 18वे नि:शुल्क नेत्र, दन्त, स्वास्थ्य एवं टीबी रोग परीक्षण, सलाह व निवारण शिविर में
शिरकत की। यह शिविर कृषि मंडी व्यापारी जनसेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री मुकेश कचौलिया
एवं श्री भगवानदास एरन मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय लड्ढा ने की।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि पिछले 17 वर्षों से यह शिविर समिति द्वारा
आयोजित किया जा रहा है। इसमें मंडी में कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों का पूर्णत:
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं टीबी का परीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण के पश्चात
नि:शुल्क नजर का चश्मा भी आवश्यकता अनुरूप वितरित किया जाता है। इस शिविर से काफी संख्या
में आये लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर लाभान्वित होते हैं। परीक्षण शिविर के पश्चात रोगों के उपचार में
भी हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाती है। शासन की ओर से भी इसमें आवश्यक सहयोग प्रदाय
किया जाता है।
शनिवार को हुए इस स्वास्थ्य शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराने के पश्चात
नेत्र, दन्त, स्वास्थ्य एवं टीबी रोग का परीक्षण करवाया तथा मौजूद चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त
किया। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्पित
एरन, डॉ.दिनेश शाह एवं डॉ.प्रवीण सोनी द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला टीबी
फोरम एवं जिला क्षय केन्द्र उज्जैन का भी परीक्षण शिविर में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्री
अजय खंडेलवाल, श्री दिलीप गुप्ता, श्री प्रकाश तल्लेरा एवं श्री अनिल जैन मौजूद थे।

Leave a reply