गुजराती समाज उज्जैन में दो बार आ चुकी है मध्यप्रदेश की राज्यपाल अब फिर उज्जैन आने के लिए आमंत्रित करेगा गुजराती समाज
उज्जैन। गुजराती समाज उज्जैन ने गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन
पटेल के मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया
है। हाल ही में गुजराती समाज उज्जैन ने गुजरात में आनंदीबेन पटेल का
अभिनंदन किया था इस दौरान उन्होंने उज्जैन आने की सहमति प्रदान की थी।
मध्यप्रदेश की राज्यपाल बनने के बाद गुजराती समाज उज्जैन का प्रतिनिधि
मंडल पुनः उनसे भेंट कर आमंत्रित करने हेतु भोपाल जाएगा।
गुजराती समाज उज्जैन के अध्यक्ष संजय आचार्य ने बताया कि आनंदीबेन पटेल
अपने विधायक कार्यकाल तथा दूसरी बार केबिनेट मंत्री के कार्यकाल में
गुजराती समाज उज्जैन की गतिविधियों का अवलोकन करने उज्जैन आई थीं। यहां
की शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया गया था। आनंदीबेन पटेल को
मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाये जाने पर गुजराती समाज उज्जैन के भरत
पांचाल, कमलेश पांचाल, रसीक पांचाल, रविन्द्र जेठवा, संजय आचार्य, कमलेश
पटैल, भास्कर पटेल, मुकेश वसावड़ा, भूपेन्द्र शाह, संजीव पटेल, उमेश दवे,
डॉ. गौरव त्रिवेदी, नवीन चावड़ा, यशवंत पटेल, संजीव जैन, निरव शाह, आशीष
पुजारा, भरत चंदन, जगदीश पुजारा, किरीट पंड्या, डॉ. आशीष मेहता, गीताबेन
शाह ने बधाई दी। संजय आचार्य ने बताया उज्जैन के गुजराती समाज ने अपना
शताब्दी वर्ष पूरा किया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये थे। इसकी
संपूर्ण जानकारी देने के लिए गुजराती समाज का प्रतिनिधि मंडल अहमदाबाद
गया था और आनंदीबेल पटेल को विस्तृत जानकारी देकर उज्जैन आने का निमंत्रण
दिया था। साथ ही उनके ही अनुरोध पर उज्जैन प्रतिनिधि मंडल ने नर्मदा
महोत्सव में सहभागिता करके उनका अभिनंदन किया था। आचार्य ने बताया कि
आनंदीबेन पटेल के अनुरोध पर ही समाज की शैक्षणिक स्थिति पर एक विस्तृत
रिपोर्ट भी तैयार की गई है। जिसके संबंध में उनके उज्जैन आने का था लेकिन
अब वे मध्यप्रदेश की राज्यपाल हो गई हैं इसलिए समाज का एक प्रतिनिधि मंडल
भोपाल जाकर उन्हें उज्जैन आने के लिए आमंत्रित करेगा।