top header advertisement
Home - उज्जैन << महिदपुर में कांग्रेस संगठन चुनाव में कार्यकर्ता भीड़े, वीडियो हुआ वायरल

महिदपुर में कांग्रेस संगठन चुनाव में कार्यकर्ता भीड़े, वीडियो हुआ वायरल


ujjain @ उज्जैन जिले के महिदपुर में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर आज चंद्रावती वाचनालय में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी जसवंतसिंह गुर्जर के सामने कांग्रेस के दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी में आए दिन कार्यकर्ताओं के झगड़े सामने आते है। ऐसे में शनिवार को भी उज्जैन के महिदपुर में संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दरअसल महिदपुर कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर आज चंद्रावती वाचनालय में बैठक रखी गई थी। जिसमें प्रदेश प्रभारी जसवंत सिंह गुर्जर एवं जिला अध्यक्ष जय सिंह दरबार की मौजूदगी में कांग्रेस नेता प्रतापसिंह गुर के समर्थकों और पूर्व पार्षद शंकर दावरे के बीच कुछ कहासूनी हो गई। जिसके बाद पूर्व पार्षद शंकर दावरे ने गुर समर्थकों के साथ बदलसूकी की। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। गुस्साए गुर समर्थकों और पूर्व पार्षद शंकर दावरे के बीच मारपीट हो गई। वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने दोनों पक्षों को अलग किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन अभी तक किसी भी नेता ने कोई शिकायत नहीं की है। घटना की मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Leave a reply