राष्ट्रीय प्रदीप सम्मान से अलंकृत होंगे प्रख्यात कवि श्री हरिओम पवार
उज्जैन । प्रख्यात कवि श्री हरिओम पवार को 25 जनवरी को राष्ट्रीय प्रदीप सम्मान-2017 से अलंकृत किया जायेगा। श्री पवार को अलंकरण समारोह में 2 लाख रूपये की आयकरमुक्त राशि, सम्मान-पट्टिका एवं शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।
प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्कृति विभाग एक दशक से ज्यादा समय से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित करता है। श्री पवार इसी आयोजन में सम्मानित होंगे।