केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जसवंत सिंह भाभोर ने किये श्री महाकाल के दर्शन
उज्जैन । केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जसवंत सिंह भाभोर ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेशर मंदिर पहुंचकर सपत्निक श्री महाकालेशर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन पं. रमण त्रिवेदी ने संपन्न करवाया। पूजन पश्चात श्री महाकालेशर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित ने श्री भाभोर को श्री महाकालेशर भगवान का दुपट्टा एवं प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया।