top header advertisement
Home - उज्जैन << पद्मावत रिलीज हुई तो आत्मदाह कर लूंगा, और इस नजारे को फेसबूक लाइव के जरिए पूरा देश देखेगा- उपदेश राणा

पद्मावत रिलीज हुई तो आत्मदाह कर लूंगा, और इस नजारे को फेसबूक लाइव के जरिए पूरा देश देखेगा- उपदेश राणा


उज्जैन। राष्ट्रिय हिन्दू सेवा वाहिनी के संयोजक उपदेश राणा शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अगर फिल्म पद्मावती रिलीज हुई तो वे आत्मदाह करेंगे। 25 तारीख को हर थेयटर के बाहर फिल्म देखने आने वाले दर्शको से फिल्म नहीं देखने की अपील की जाएगी।
करणी सेना के बाद अब राष्ट्रीय हिन्दू सेना वाहिनी भी पद्मावती के विरोध में मैदान में उतरी है। राष्ट्रीय हिन्दू सेवा वाहिनी के संयोजक उपदेश राणा ने फिल्म पद्मावती को  लेकर कहा कि हम पूरे देश में जहां-जहां पीवीआर है मल्टीप्लेक्स हैं वहां पर हमारी टीमें में लगाएंगे और फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से अपील करेंगे कि यह फिल्म न देखें बावजूद अगर दर्शक फिल्म देखने जाते हैं तो हम किसी भी हद तक विरोध करेंगे। हम इस फिल्म को पूरी तरह से बैन करना चाहते हैं। हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। अगर हम इस विरोध के बाद भी फिल्म को लगने और दर्शकों को देखने से नहीं रोक पाए तो मैं आत्मदाह करूंगा और इसका लाईव फेसबुक के जरिये पूरा देश देखेगा। उपदेश राणा का यह भी कहना है कि जितने भी हिंदूवादी संगठन है वह साथ मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं हम फिल्म पद्मावती को नहीं लगने देंगे। इस अवसर पर अजय सेरोके राष्ट्रीय हिन्दू सेवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष, पंकजसिंह ठाकुर नगर अध्यक्ष उज्जैन, अनय चतुर्वेदी, विकास ठाकुर, अशोक अटल, युवराजसिंह ठाकुर, हेमेन्द्र लोहिया सहित राष्ट्रीय हिन्दू सेवा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply