top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद हेमू कालानी को कल करेंगे श्रद्धासुमन अर्पित

शहीद हेमू कालानी को कल करेंगे श्रद्धासुमन अर्पित


Ujjain @ अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर सिंधी कालोनी स्थित प्रतिमा का 21 जनवरी 2018 को सुबह 9 बजे माल्यार्पण कर शहीद दिवस मनाया जाएगा। वहीं अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए जाएंगे। सुनिल नवलानी ने बताया कि आज शनिवार को शहर के महाकाल मार्ग स्थित अपंग आश्रम में वृद्धजनों को फल, दुध और बिस्किट वितरित कर शहीद हेमू कालानी का स्मरण किया गया। अरूण गोस्वामी, सूनील भदौरिया, दयाल सेठ, किशोर बजाज, विक्की खूशलानी, दीपक शर्मा, सूनील माखिजा ने सभी समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Leave a reply