कुश्ती में जीतने वाले खिलाड़ी लेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
Ujjain @ मध्यप्रदेश कुश्ती संघ द्वारा गुरु अखाड़े में आज जिला स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में विजेता पहलवान मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय कुश्ती में शामिल हो पाएंगे। भारतीय कुश्ती संघ के निर्देशन पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
कुश्ती संघ द्वारा जूनियर, सब जूनियर वर्ग के पहलवानों की फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप फरवरी में जयपुर में आयोजित होगी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम भी शामिल होगी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए श्रेष्ठ पहलवानों को लेकर मध्यप्रदेश की टीम बनाई जाना है। इसीलिए जिले के पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में स्थापित करने के लिए जिले के सभी विकास खंडों उज्जैन सहित बड़नगर, खाचरौद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, नागदा के पहलवानों के बीच शनिवार को कुश्ती प्रतियोगिता होगी। बरेली के रायसेन जिले में 27 से 29 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसके बाद जयपुर में 22 से 25 फरवरी तक राजस्थान के जयपुर में 37वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप होगी।