कुछ दिन की और बात है, मिलजुल कर मेहनत करें अपर आयुक्त श्री रेवाल ने स्वच्छता सम्बंधी समीक्षा बैठक ली
उज्जैन : स्वच्छता सर्वेक्षण की चुनौती का निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने पूरी क्षमता के साथ सामना करते हुए बेहतर कार्य किया है। कुछ दिन और शेष हैं, इसी तरह मिलजुल कर कार्य करें ताकि उज्जैन नम्बर एक पर आ सके।
यह बात अपर आयुक्त श्री सुरेश रेवाल ने कही। स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका की समीक्षा करते हुए आपने कहा कि स्वच्छता से सम्बद्ध कार्य किसी एक विभाग या अधिकारी विशेष का कार्य ना होकर हम सबका कार्य है। हम सब अपने शहर के प्रति समर्पण भाव के साथ इस सर्वेक्षण मे ंजुटे रहें।
सुअर, कुत्ते और आवारा मवेशियों के विरूद्ध कार्यवाही योजना बद्ध ढंग से की जा रही है। इस कार्य में विभिन्न विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रयास करें कि इन समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सके।
झोनल अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपने क्षैत्रों में नोडल अधिकारियों, डिवाईन और ज्वाला के कर्मचारियों को सहयोग करते हुए शतप्रतिशत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त श्री आर.पी. श्रीवास्तव, श्री सुनिल शाह, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. मेहते, श्री विवेक जैन, सहायक यंत्री श्री राजेन्द्र बेगड़, श्री पीयूष भार्गव, श्री अनिल जैन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी इत्यादि उपस्थित रहे।