top header advertisement
Home - उज्जैन << पुरूषोत्तम सागर के सौन्दर्यीकरण में वृद्धि की जाएगी

पुरूषोत्तम सागर के सौन्दर्यीकरण में वृद्धि की जाएगी


आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे ने किया इन्दिरा नगर क्षैत्र का भ्रमण
महिला को सड़क पर कचरा डालते देख समझाईश दी
उज्जैन : गुरूवार को आयुक्त डॉ. विजय कुमर जे ने वार्ड क्र. 5 के विभिन्न क्षैत्रों का भ्रमण किया और क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती निशा बुद्धीसिंह सेंगर के साथ वार्ड क्षैत्र में चल रहे कार्यो और अपेक्षित व्यवस्थाओं के सम्बंध में स्थल पर चर्चा कर निर्देश दिये।
आयुक्त ने निर्देशित किया कि :-
ऽ    इन्दिरा नगर के विभिन्न क्षैत्रों में नाले नालियों का व्यवस्थित निर्माण कार्य लम्बित है जिसे तत्काल कराया जाए।
ऽ    जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उन से चर्चा की जाए। चर्चा के बाद भी कार्य नहीं करने पर नियमानुसार टेण्डर/वर्कआर्डर निरस्त कर ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाए।
ऽ    इन्दिरा नगर क्षैत्र के मेट और लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
ऽ    क्षैत्र के नाले और नालियों की सफाई नाला गेंग के माध्यम से तत्काल कराई जाए।
ऽ    इन्दिरा नगर तालाब के निकट चेम्बर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे सफाई कार्य में दुश्वारी होती है, इस समस्या का समाधान तत्काल किया जाए।
ऽ    नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ऽ    जैन मंदिर के निकट की पुलिया बैठ गई है जिससे नालियां जाम हो गई है, अपेक्षित कार्यवाही तत्काल करें।
ऽ    पुरूषोत्तम सागर की पर्याप्त सफाई के साथ ही यहां फाउन्टेन तत्काल चालू कराएं जाकर सौन्दर्यीकरण में वृद्धि हेतु अपेक्षित कार्य प्रस्तावित करें।
ऽ    इन्दिरा नगर मेन रोड़ पर ओपन चेम्बर एवं नाले को कव्हर किया जाए।
महिला को समझाईश
    भ्रमण के दौरान इन्दिरानगर मेन रोड पर एक महिला को सड़क पर कचरा डालते देख आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे रूके, महिला को समझाया और डस्टबिन का उपयोग करने तथा कचरा वाहन में ही कचरा डालने हेतु प्रेरित किया। महिला ने कहा भविष्य में ख्याल रखेंगे।
    निरीक्षण के दौरान क्षैत्रिय पार्षद श्रीमती नीशा बुद्धीसिंह सेंगर, एमआईसी सदस्य श्री मांगीलाल कडे़ल, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री योगेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री श्री हंसकुमार जैन, श्री ज्ञानेन्द्रसिंह जादौन, स्वास्थ अधिकारी श्री बीएस मेहते, कार्यपालन यंत्री श्री अरूण जैन, श्री धर्मेन्द्र वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अहमद रईस निज़ामी, फायर आफीसर श्री अजयसिंह राजपूत, यंत्रीगण सर्वश्री चन्द्रकांत शुक्ला, अनिल जैन, मनोज राजवानी, के साथ ही एआरओ सर्वश्री रमेश रधुवंशी इत्यादि सम्मिलित रहे ।

 

Leave a reply