top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि विभाग को मिलेगा प्रशिक्षित कृषि अमला

कृषि विभाग को मिलेगा प्रशिक्षित कृषि अमला


विभाग द्वारा संविदाकर्मियों को सीधी भर्ती के पदो पर बोनस अंक देने का निर्णय

    उज्जैन । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लिये विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं । इसी सिलसिले में विभाग ने व्यापम के जरिये लगभग 767 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के पदों पर आत्मा परियोजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया है । इस निर्णय से विभाग को प्रशिक्षित कृषि अमला मिल सकेगा।
    किसान कल्याण तथा कृषि विभाग में वर्ष 2008-09 से संविदा पर कृषि कर्मी कार्य कर रहे थे। विगत वर्षों से कृषि अधिकारी संघ एवं इन कर्मियों द्वारा सीधी भरती के पदों पर बोनस अंक देने की मांग की जा रही थी। किसान कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि केंद्र सरकार की इन परियोजना में कार्यरत संविदाकर्मियों को सीधी भरती के कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर उनके द्वारा दी गई प्रत्येक पूर्ण वर्ष की सेवा पर 2 अंक तथा पाँच वर्ष या उससे अधिक की सेवा के लिये अधिकतम 10 अंक बोनस के रूप में दिये जायेंगे ।

 

Leave a reply