आदि शंकराचार्य एकात्म यात्रा ने तय की 243 किमी की दूरी और संचित किये 598 धातु पात्र
उज्जैन । एकात्म यात्रा ने बुधवार को रतलाम, आगर-मालवा, शिवपुरी, होशंगाबाद, और बैतूल जिलों में 243 कि.मी दूरी तय करने के साथ 598 धातु पात्रों का संकलन किया।
रतलाम जिले में यात्रा का 20 गाँव-कस्बों में स्वागत हुआ जिसमें 800 लोगों ने भाग लिया। आगर जिले के 10 स्थानों पर पादुका पूजन और यात्रा का स्वागत हुआ। जिसमें 124 कलश यात्रा, 5 शोभा यात्रा, 65 उपयात्रा और 17 हजार लोग शामिल हुए। दोपहर को आगर में होने वाले जनसंवाद में सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल, विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार और श्री गोपाल सिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया ने सम्बोधित किया। शाम को आगर के नलखेड़ा में हुए मुख्य जनसंवाद में सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल, विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार और श्री गोपाल सिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया, श्री प्रेम राठौर और श्री दिलीप सकलेचा ने सम्बोधित किया। यात्रा ने आज रतलाम जिले में 11 और आगर में 88 कि.मी की दूरी तय की। आगर में 317 धातु पात्रों का संकलन किया । स्कूली बच्चे महापुरूषों के वेशभूषा में शामिल हुए। जनजागरूकता के लिए 100 वाहनों की रैली निकाली गई।